पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश, चूड़ामणि की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी टीकाराम गिरफ्तार

nothing br

Recent Posts

Deadly attack due to old rivalry, attempt to crush with car, main accused Tikaram arrested after Choodamani's arrest

पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश, चूड़ामणि की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी टीकाराम गिरफ्तार

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या की कोशिश करने वाले फरार आरोपी को भी भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में की गई. जिसमें पहले ही एक आरोपी को घटना के अगले ही दिन पकड़ लिया गया था. जबकि मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जून 2025 को ग्राम सेन्द्रीपाली निवासी गजेन्द्र पटेल ने थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के चूड़ामणि पटेल और टीकाराम पटेल से उसका पुराना विवाद चल रहा है. दो दिन पहले भी कहासुनी हुई थी. 5 जून को दोपहर के समय गजेन्द्र अपने साथियों अनिल कुर्रे, अजय निषाद और पवन निषाद के साथ ब्रेजा कार नम्बर CG 13 AQ 0365 से नहरपाली HP पेट्रोल पंप के पास खड़ा था. तभी टीकाराम पटेल अपने भाई चूड़ामणि पटेल को साथ लेकर आर्टिका कार नम्बर CG 04 OD 7325 से वहां पहुंचा और गजेन्द्र को जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाने की कोशिश की.
गजेन्द्र ने छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन इस हमले में उसके दाहिने कंधे, हाथ, पसली, कोहनी और बाएं हाथ की उंगलियों में गंभीर चोटें आईं. समय रहते बचाव नहीं करता तो उसकी जान जा सकती थी.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 110, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जुर्म दर्ज किया गया और जांच शुरु की गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और अन्य सबूत जुटाकर पाया कि यह हमला जानलेवा था. जांच के दौरान 6 जून को आरोपी चूड़ामणि पटेल को उसके निवास से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था.
मुख्य आरोपी टीकाराम पटैल फरार था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. 10 जून को टीकाराम पटैल पिता स्व कन्हैयालाल पटैल उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेन्द्रीपाली को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में उसने अपना जुर्म करना कबूल किया. जिसके बाद गवाहों के सामने वारदात में इस्तेमाल आर्टिका कार नम्बर CG 04 OD 7325 भी जब्त कर ली गई. आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी की खबर देते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस पूरे मामले में टीआई भूपदेवपुर सीताराम ध्रुव, एएसआई राजेश मिश्रा एवं हमराह स्टाफ की त्वरित कार्रवाई रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB