Advertisement

लाख कोशिश कर ले सोनम, हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्‍या के दाग से बच नहीं पाएगी, मेघालय CM ने बताई अंदर की बात

nothing br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi News: सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या की, पुलिस के पास ठोस सबूत हैं. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने केस को तकनीकी रूप से मजबूत बताया. अन्य आरोपी भी गिरफ्ता...और पढ़ें

लाख कोशिश कर ले सोनम, राजा रघुवंशी की से बच नहीं पाएगी, CM ने बताई वजह
सोनम रघुवंशी ने प्रेमी संग पति राजा रघुवंशी की हत्‍या की. (News18)
हाइलाइट्स
  • राजा रघुवंशी की हनीमून पर पत्‍नी ने हत्‍या कर दी थी
  • सोनम रघुवंशी ने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ वारदात को अंजाम दिया
  • सोनम ने वारदात के करीब 15 दिन बाद सरेंडर कर दिया.

नई दिल्‍ली. ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ हनीमून पर पति की हत्‍या करने वाली सोनम रघुवंशी का अब बच पाना संभव नहीं है. उसके खिलाफ पति राजा रघुवंशी की हत्‍या के इतने जबर्दस्‍त सबूत पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर अब वो बच नहीं पाएगी. ऐसा दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि मेघालय के सीएम कॉनराड के संगमा की तरफ से यह बात कही गई है. उन्होंने साफ किया कि पुलिस के पास सोनम रघुवंशी के खिलाफ ठोस और तकनीकी सबूत मौजूद हैं और केस बेहद मजबूत हो चुका है. संगमा ने कहा, “पुलिस ने हर कड़ी को जोड़ा है और तमाम लिंक सोनम की ओर इशारा करते हैं.

तकनीकी रूप से मजबूत है केस: सीएम

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे मेघालय में हनीमून मनाने आए थे. लेकिन 23 मई को वे नोंगरियात गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के बाद लापता हो गए थे. राजा का शव 2 जून को एक सुनसान इलाके में बरामद हुआ था, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई. संगमा ने कहा कि “मेघालय पुलिस ने एक बेहद योजनाबद्ध और पेशेवर तरीके से केस की जांच की. फोन रिकॉर्ड, मैसेज और आरोपी के बयानों के जरिए केस अब तकनीकी रूप से भी मजबूत हो गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल केस के ब्योरे में नहीं जाएंगे, लेकिन गिरफ्त में आए आरोपियों के बयान अब जांच की दिशा को और स्पष्ट करेंगे.
नॉर्थ-ईस्‍ट को शक की निगाह ने मत देखें

सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जबकि अन्य आरोपी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी और राज सिंह कुशवाहा को यूपी, इंदौर और सागर से गिरफ्तार किया गया. इनमें राज कुशवाहा मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री संगमा ने यह भी कहा कि इस केस के बाद पूरे नॉर्थ-ईस्ट को शक की निगाह से देखे जाने से उन्हें दुख पहुंचा. सरकार या पुलिस पर सवाल उठाना जायज है, लेकिन पूरे शांतिप्रिय पूर्वोत्तर को दोष देना गलत है. संगमा ने लोगों से अपील की कि वे नॉर्थ-ईस्ट से दूरी न बनाएं, बल्कि यहां की खूबसूरती और संस्कृति को देखने आएं. सबसे अच्छा तरीका है साथ चलना.

About the Author

authorimg
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और... और पढ़ें
homenation
लाख कोशिश कर ले सोनम, राजा रघुवंशी की से बच नहीं पाएगी, CM ने बताई वजह
और पढ़ें