इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शिलांग पुलिस की मांग के अनुसार सभी आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को भी 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई। वहीं, हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से राज कुशवाहा राजा के अंतिम संस्कार में उसकी पत्नी सोनम के मायके के पास रहने वाले लोगों को अपने साथ ले गया था। इस वाकये के एक चश्मदीद ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज कुशवाहा भी सोनम के यहां दुकान में काम करता था

सोनम रघुवंशी का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। उसकी फैमिली में फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट का कारोबार होता है। आरोपियों में शामिल राज कुशवाहा भी सोनम के यहां दुकान में काम करता है। सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि मेघालय से राजा रघुवंशी का शव जब 4 जून को यहां पहुंचा था तब सोनम के परिवार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियों की व्यवस्था की थी।

सोनम के पड़ोसियों को राजा के अंतिम संस्कार में ले गया था राज

सोनम रघुवंशी के पड़ोसी ने बताया,‘‘मैं जिस गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया उसे राज कुशवाहा चला रहा था। हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।’’ चश्मदीदों ने सोमवार रात की स्थिति के मुताबिक बताया कि सोनम के मायके के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और उसके घर का दरवाजा लंबे वक्त से अंदर से बंद है।

Sonam Raghuwanshi News LIVE Updates

राज कुशवाहा बेगुनाह होता तो वह सोनम से घंटों बात नहीं करता- विपिन रघुवंशी

वहीं, दूसरी ओर राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि अगर राज कुशवाहा बेगुनाह होता तो वह सोनम से घंटों बात नहीं करता। सोनम राज के होमटाउन में मिली थी, उसने शायद राज के घर में शरण ली थी। राजा की हत्या और उसकी बॉडी मिलने के बीच के समय में सोनम राज से घंटों बात करती थी।

विपिन रघुवंशी ने कहा, “हमें यकीन है कि मामले में 5 से ज़्यादा आरोपी हैं। जब सोनम ने सरेंडर किया, तो उसने अपने भाई को फ़ोन करके बताया कि कोई उसे यहां छोड़ गया है। वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती थी? अब हमें पता चला है कि वह बस से यहां खुद ही पहुंची थी। उसके साथ दो और लोग थे। उसने सिर्फ़ पूरा मामला बनाया। वह दिखावा कर रही है।”  मामले में 5 से ज्यादा आरोपी हैं- राजा रघुवंशी के भाई