Advertisement

Sonam Raghuvanshi Latest News: सोनम रघुवंशी को फांसी मत दो, सड़क पर...राजा की बहन ने बताया कैसे मिलेगा इंसाफ? खोला बड़ा सस्पेंस

joe movie Love Song ringtone br &BGM994 urugi urugi song ringtone br &BGM994 tamil love song ringtone br &BGM994 trendy ringtones factory br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

Sonam Raghuvanshi Latest News: राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा का हाथ है. राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि ने बताया कि आरोपियों के लिए क्या सजा होनी चाहिए.

सोनम रघुवंशी को फांसी मत दो, सड़क पर...राजा की बहन ने बताया कैसे मिलेगा इंसाफ?
राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल पत्नी सोनम के लिए बहन ने क्या सजा की मांग की?
हाइलाइट्स
  • सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या की.
  • सृष्टि रघुवंशी ने कड़ी सजा की मांग की.
  • सोनम की गिरफ्तारी से सच सामने आया.

Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में हर पर नए खुलासे हो रहे हैं. आरोप है कि सोनम रघुवंशी ने हनीमून ट्रिप पर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की खातिर पति राजा रघुवंशी को मार डाला. इसके बाद खुदको गायब कर किडनैपिंग की साजिश रची. मगर 9 जून को उसकी गिरफ्तारी से सारा सच सामने आ गया. अब सोनम के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग हो रही है. खुद राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी का कहना है कि सोनम के लिए फांसी की सजा भी कम होगी. उसे तो सड़क पर जिंदा जला देना चाहिए.

न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी ने बताया है कि कैसे उनके भाई को इंसाफ मिल सकता है. न्यूज18 इंडिया के सवाल कि किस तरह की सजा की मांग करती हैं, इस पर सृष्टि ने कहा, ‘मैं तो बस इतना बोलूंगी कि मैं अपने भाई का चेहरा नहीं देख पाई. सोचा नहीं था ऐसा होगा. जिन लोगों ने मारा है या सोनम ने ही मारा है तो सबको ऐसी सजा मिले, जिससे दूसरे सोच कर भी डर जाएं. सबक मिले. मेरे लिए फांसी भी ऐसी सजा नहीं. उनको तो तड़पा कर मारना चाहिए. रोड पर जिंदा जला देना चाहिए. अगर इन लोगों को ऐसी सजा नहीं मिलेगी तो ऐसे और केस आएंगे.’

सोनम के प्लान बी पर बहन ने क्या कहा
राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने बहुत पहले ही प्लान बना लिया था. एक-दो दिन में ऐसा हो ही नहीं सकता. एक-दो महीने पहली उसने प्लान बनाया होगा. उसके घरवालों को इस साजिश के बारे में जरूर पता होगा. उन्होंने आगे कहा कि राजा और सोनम दोनों मांगलिक थे. सोनम के घर वालेहमारे घर आए थे. उन्हें हमारा घर और लड़का पसंद आ गया था. उन्होंने पंडित से पूछ लिया और सब तैयारी कर ली. शादी बहुत जल्दी हुई. सगाई भी बहुत जल्दी हुई.

क्या कभी सोनम पर शक हुआ?
क्या सोनम के इरादों पर कभी शक हुआ क्या? इस सवाल के जवाब में राजा की बहन कहती हैं कि मेरी सोनम से ज्यादा बात नहीं हुई. शादी के दौरान वह चैट में लगी रहती थी. फेस पर उसका एटीट्यूड दिखता था. वह फोटो-वीडियो में भी खुश नहीं थी.
राजा ने मम्मी को बताया था
क्या आपके भाई राजा ने बताया कि सोनम से कितनी बात होती है या सोनम इंट्रेस्टेड नहीं है? इस पर बहन सृष्टि ने कहा कि सगाई हुई तो शुरू में राजा से बात करती थी. मगर बाद में राजा ने बोला कि वो मुझसे बात नहीं करती. उसने मम्मी को बताया. फिर मेरी मम्मी ने उसके घर वालों से बोला. इस पर सोनम के घर वालों ने कहा कि वो ऑफिस से चार बजे घर आती है. थक जाती है. इसलिए बात नहीं करती होगी. हालांकि, शिकायत के बाद राजा को वो टाइम देने लगी. बात करने लगी.

हनीमून पर जा रहे थे तो कैसा बर्ताव था?
जब ये लोग जा रहे थे तो सोनम ने राजा को गोल्ड पहनने को कहा था. वह पहले कभी गोल्ड नहीं पहनकर जाता था. सोनम के कहने पर उसने गोल्ड चेन पहना था. सोनम जो बोलती थी, उसी के हिसाब से वो चलता था. वो बहुत प्यार करता था, तभी तो हर बात मानता था.
सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी पर नया अपडेट, आ गई राजा की वाइफ की मेडिकल रिपोर्ट

हनीमून पर नहीं जाना चाहता था भाई
राजा की बहन सृष्टि का दावा है कि सोनम ने दो दिन पहले ही टिकट की थी. मेरा भाई हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. सोनम ही बार-बार वही जिद कर रही थी. राजा एक-दो महीने बाद जाना जाता था. मगर उसकी जिद के पीछे वह हनीमून पर गया.
चार दिन ससुराल में रुकी सोनम
शादी की तस्वीरों में दोनों खुश नजर आ रहे हैं? क्या उसका बर्ताव आपको अलग लगा? इस पर सृष्टि ने कहा कि सोनम चार दिन ही ससुराल में रुकी थी. अक्सर नई बहू फोन यूज नहीं करती थी. मगर वह चैट पर ही लगी रहती थी. उसका रूम अलग था. वह हमेशा फोन में ही लगी रहती थी. हमने इसलिए ध्यान नहीं दिया. हो सकता है ऑफिस के काम में लगी रहती हो.

सृष्टि ने बताया शादी वाला सस्पेंस
राजा की बहन ने आगे कहा कि जब शादी करके सोमन आई तो वह दूसरे दिन से ही राजा से दूर भाग रही थी. कभी कहती थी मेरा ऑफिस का कॉल आ रहा है तो कभी कुछ और. वो राजा से भाग रही थी. चिढ़ रही थी. मुझे डाउट हुआ. मगर मैंने ध्यान नहीं दिया. हमने कभी राज कुशवाहा को शादी में नोटिस नहीं किया.

About the Author

authorimg
Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho... और पढ़ें
homenation
सोनम रघुवंशी को फांसी मत दो, सड़क पर...राजा की बहन ने बताया कैसे मिलेगा इंसाफ?
और पढ़ें