Advertisement

अगर 24 घंटे पहले ट्रेन का चार्ट बनेगा तो आपको रिफंड पूरा मिलेगा या कट कर, जानें

nothing br

Recent Posts

Reported by:
Last Updated:

Train Ticket Refund News- अगर ट्रेन का चार्ट 24 घंटे पहले बन जाता है तो रिफंड कितना मिलेगा. आम यात्रियों के जेहन में बार बार यह सवाल उठ रहा है. आइए जानते हैं इस संबंध में क्‍या कहना आईआरसीटीसी का?

अगर 24 घंटे पहले ट्रेन का चार्ट बनेगा तो आपको रिफंड पूरा मिलेगा या कट कर, जाने
आम यात्रियों के मन में उठ रहे हैं सवाल.
हाइलाइट्स
  • अभी ट्रेन छूटने के 12 से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करने का है विकल्‍प
  • अगर 24 घंटे पहले चार्ट बनता है तो इस नियम की नहीं होगी जरूरत
  • रेलवे बोर्ड तय करेगा रिफंड का नया नियम

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ट्रेनों का चार्ट 24 घंटे पहले बनाने की तैयारी कर रहा है. इसका ट्रायल बीकानेर डिवीजन से शुरू कर दिया है. नई व्‍यवस्‍था 6 जून से लागू की गयी है. अवध असम एक्‍सप्रेस में यह व्‍यवस्‍था लागू कर दी गयी है .ऐसे में आम यात्रियों के जेहन में सवाल उठता है कि अगर चार्ट 24 घंटे पहले बनता है तो यात्री का रिफंड कितना आएगा? उसे पूरा पैसा वापस मिलेगा या इसमें कुछ फीसदी काटा जाएगा. क्‍या होगा नियम? जानें

आईआरसीटीसी के अनुसार मौजूदा समय टिकट कैंसिल करने में रिफंड समय के अनुसार वापस दिया जाता है. मसलन अभी गाड़ी छूटने के 48 से 12 घंटे का अलग चार्ज है तो 12 से 4 तक अलग चार्ज काटा जाता है. लेकिन अगर सभी ट्रेनों में 24 घंटे पहले चार्ट बन रहा है तो दोबारा से कैंसिलेशन चार्ज तय करना होगा. यह रेलवे बोर्ड तय करता है. नई व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद ट्रेन छूटने के 12 से लेकर 4 घंटे तक चार्ज कटने जैसा नियम रखने की जरूरत नहीं होगी, क्‍योंक‍ि चार्ट पहले ही तैयार हो चुका है. आईआरसीटीसी का कहना है कि अभी इस संबंध में कोई सर्कुलर नहीं आया है, जैसे ही आएगा, कैंसिल करने की नई दरें लागू कर दी जाएंगी.

क्‍लास के अनुसार रिजर्वेशन चार्ज वापस नहीं किया जाता

क्‍लास के अनुसार रिजर्वेशन चार्ज अलग-अलग लिए जाते हैं. सेकेंड क्‍लास में 15 रुपये, स्‍लीपर में 20 रुपये, एसी चेयरकार, एसी इकोनामी और एसी थर्ड में 40 रुपये, एसी सेकेंड में 50 रुपये और एसी फर्स्‍ट और एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास में 60 रुपये लिए जाते हैं. अगर आपने से फर्स्‍ट एसी से रिजर्वेशन कराया है और कैंसिल करते हैं तो 60 रुपये और जीएसटी वापस नहीं होगा. भारतीय रेलवे यह चार्ज आपसे सुविधा के बदले लेता है. इसके अलावा कैंसिलेशन चार्ज भी आपकी राशि से काटा जाता है.
48 घंटे से अधिक पहले- प्रति यात्री न्यूनतम कैंसिलेशन शुल्क (जैसे, एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये, सेकेंड क्लास के लिए 60 रुपये).

48 घंटे से 12 घंटे पहले- किराए का 25% चार्ज
12 घंटे से 4 घंटे पहले- किराए का 50% चार्ज

4 घंटे या उससे कम समय पहले- कोई रिफंड नहीं होता है.

वेटिंग लिस्ट/आरएसी टिकट कैंसिल करने पर चार्ज-ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले या चार्ट तैयार होने से पहले कैंसिल करने पर, प्रति यात्री 20 रुपये + जीएसटी का चार्ज लगता है और शेष किराया वापस कर दिया जाता है.
ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे से कम समय या चार्ट तैयार होने के बाद, कोई रिफंड नहीं दिया जाता है.

homenation
अगर 24 घंटे पहले ट्रेन का चार्ट बनेगा तो आपको रिफंड पूरा मिलेगा या कट कर, जाने
और पढ़ें