Video: अमेरिकी यात्री ने विमान में रोते बच्चे की शिकायत की, वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

nothing br

Recent Posts

Viral Video: सोशल मीडिया यूजर्स ने मैकऑलिफ की पोस्ट पर त्वरित प्रतिक्रिया दी। माता-पिता सहित कई लोगों ने रोते हुए बच्चे के प्रति उनकी कठोर प्रतिक्रिया की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है कि आप बच्चे से भी ज़्यादा ज़ोर से रो रहे हैं।'

फ्लाइट के वीडियो ने दिया बहस को जन्‍म।

फ्लाइट के वीडियो ने दिया बहस को जन्‍म।

Viral Video: अमेरिका में एक विमान यात्री की रोते हुए बच्चे की शिकायत करने के मामले पर सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। बारस्टूल स्पोर्ट्स के योगदानकर्ता पैट मैकऑलिफ़ ने डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान में खुद का एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक रोते हुए बच्‍चे की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में वह अपनी फ्लाइट में चिल्लाते हुए बच्चे से स्पष्ट रूप से परेशान दिख रहा था। कैप्शन में मैकऑलिफ़ ने अपने विचार शेयर किए और लिखा कि, माता-पिता को बच्चे को कैसे शांत करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, 'यदि आपका बच्चा किसी उड़ान में चिल्ला रहा है (जो बिना एसी के देर से है और अभी तक उड़ान नहीं भरी है @Delta) तो उसे अपना फ़ोन दिखाएं। बच्चे को TikTok पर तब तक दिमाग से लगाओ जब तक वह शांत न हो जाए।' इस पोस्‍ट को 17 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

फ्लाइट में खुद के फॉलो-अप वीडियो में , बच्चे को अभी भी रोते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे माता-पिता के लिए बुरा लगता है, लेकिन किसी समय आपको कुछ नया करने की कोशिश करनी होगी। उसे गलियारे में ऊपर-नीचे घुमाएं, उसका ध्यान भटकाएं, कुछ करें। यह अभी भी चल रहा है। बस यह प्रार्थना करना कि यह रुक जाए, स्वीकार्य नहीं है।' तीसरी पोस्ट में, यात्री ने कहा कि, 'बच्चे की चीख मेडिकल इमरजेंसी बन गई क्योंकि बच्चा दो घंटे से रो रहा था।' इसके अलावा कहा कि, 'ये लोग अपने बच्चे को शांत करने के लिए उससे बात क्यों नहीं कर रहे हैं? खड़े हो जाओ और उसे इधर-उधर घुमाओ।'

सोशल मीडिया यूजर्स ने मैकऑलिफ की पोस्ट पर त्वरित प्रतिक्रिया दी। माता-पिता सहित कई लोगों ने रोते हुए बच्चे के प्रति उनकी कठोर प्रतिक्रिया की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है कि आप बच्चे से भी ज़्यादा ज़ोर से रो रहे हैं।' दूसरे ने कहा कि, 'तीन बच्चों के माता-पिता के तौर पर, चुप रहिए और अपने हेडफ़ोन लगाइए और उड़ान का मज़ा लीजिए। ऐसे माता-पिता बिल्कुल नरक में हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि आपके माता-पिता आपके ईयरबड्स लगाकर अकेले उड़ान भरने से कहीं ज़्यादा तनाव में होंगे। बड़े हो जाओ।' एक अन्‍य ने कहा कि, 'क्या शोर से बचाने वाले हेडफोन नहीं खरीदे जा सकते..?' एक यूजर ने टिप्पणी की, 'भाई, अगर यह आपके जीवन की सबसे बुरी बात है, तो खुद को भाग्यशाली समझिए। हिम्मत कीजिए और देखिए कि क्या मां ठीक है और क्या उसे किसी चीज की जरूरत है। वह शायद अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited