Advertisement

Dwarka Fire: 'छोटी सी गुड़िया थी, सब वीडियो बना रहे थे...' इस शख्स की आंखों देखी सुनकर रो पड़ेंगे आप

nothing br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

Dwarka Fire Tragedy: दिल्ली के द्वारका में नौवीं मंजिल पर आग लगने से यश यादव, उनकी बेटी आशीमा और भतीजे की मौत हो गई. इस घटना के चश्मदीद ने जो बात बताई, उसे जानकर आप भी रो पड़ेंगे.

'छोटी सी गुड़िया, सब वीडियो बना रहे थे...' द्वारका में लगी आग की की आंखों देखी
द्वारका की इस बिल्डिंग में लगी आग में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है.
हाइलाइट्स
  • दिल्ली के द्वारका में आग से तीन की मौत
  • चश्मदीद ने बताया, लोग वीडियो बना रहे थे
  • परिजनों का आरोप- फायर ब्रिगेड एक घंटे की देरी से पहुंची

दिल्ली के द्वारका में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक बिल्डिंग नौवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक छोटी सी बच्ची और एक किशोर लड़का भी शामिल थे. आग इतनी भयानक थी कि अंदर फंसे लोगों के पास न तो निकलने का रास्ता था और न ही कोई मदद पहुंच रही थी.

इस घटना के एक चश्मदीद की आंखों देखी सुनकर कोई भी शख्स अपने आंसू नहीं रोक पाएगा. वह कहता है, ‘भीषण आग लगी थी… आग के साथ एसी भी ब्लास्ट कर रहा था. हमने कोशिश की दो बच्चों को बचाने की, लेकिन वो बच नहीं पाए. मैं खुद उन्हें लेकर अस्पताल गया, लेकिन डॉक्टर ने ‘सॉरी’ कह दिया.’

चीखती रही गुड़िया, लोग बनाते रहे वीडियो

इतना कहते ही उस शख्स की आंखों से आंसू छलक आए. वह फफकते हुए कहते हैं, ‘छोटी सी गुड़िया थी, 8-9 साल की, और एक बच्चा था, 10-11 साल का… लेकिन वो नहीं बचे. और वहीं आसपास मौजूद लोग सिर्फ वीडियो बना रहे थे. किसी ने मदद नहीं की. समझ नहीं आता कि उन वीडियो का क्या करेंगे.’
यह भी पढ़ें- करोड़ों का फ्लैट, 3600 मेंटिनेंस वसूलती सोसाइटी, लेकिन सुरक्षा की ज‍िम्‍मेदारी क‍िसकी? बच्‍चों के मौत की गुनहगार वो क्‍यों नहीं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना सुबह करीब 10 बजे दी गई, लेकिन परिवार के लोग दावा करते हैं कि फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे की देरी से पहुंची. इस बीच, आग फैलती रही, धुआं पूरे फ्लैट में भर गया और अंदर मौजूद लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं. लेकिन कोई मदद को नहीं आया, लोग सिर्फ कैमरा ऑन करके हादसे को रिकॉर्ड करते रहे.

घर के मंदिर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मरने वालों में 40 वर्षीय यश यादव, उनकी बेटी आशीमा और उनका भतीजा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत घर के मंदिर में शॉर्ट सर्किट से हुई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और काला धुआं पूरे फ्लैट में भर गया.

आग बढ़ती देखकर यश की पत्नी, बेटा आदित्य और कुछ रिश्तेदार किसी तरह से बाहर निकल पाए. लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप ले लिया था और 3 लोग घर के अंदर ही फंस गए. सबसे दुखद पल वह था जब लोग देख रहे थे कि तीन लोग बालकनी में खड़े होकर चीख रहे हैं. आसपास खड़े लोग चिल्ला रहे थे कि ‘मत कूदो’, लेकिन उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था. लगभग 80 फीट की ऊंचाई से कूदने के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यश यादव एक मेहनती कारोबारी थे, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना इंटीरियर डिज़ाइन और किचन मॉड्यूल का काम शुरू किया था. उन्होंने इस फ्लैट को सिर्फ दो साल पहले खरीदा था. इस घर में कभी उनकी छोटी सी गुड़िया आशीमा की खिलखिलाहट घर गूंजा करती थी. लेकिन आज वह नहीं रही. इस हादसे में जो बात सबसे ज्यादा चुभती है वो ये कि जब वो मदद के लिए चिल्ला रही थी, तब लोग बस वीडियो बना रहे थे.

About the Author

authorimg
Saad Omar
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T... और पढ़ें
homedelhi
'छोटी सी गुड़िया, सब वीडियो बना रहे थे...' द्वारका में लगी आग की की आंखों देखी
और पढ़ें