Sonam Raghuvasnhi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को लेकर शिलांग में कोर्ट में पेश करने वाली है। शिलांग पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम के लवर राज को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया है और यह भी है कि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के जरिए इंदौर में बैठकर राजा को मरवा दिया। वहीं राज के खिलाफ जारी एक्शन को लेकर उसकी मां और बहन का कहना है कि राज ऐसा कुछ कर ही नहीं सकता है।
वहीं न्यूज एजेंसी ANI ने जब राज की बहन सुहानी से बात की तो सुहानी ने राज को बेहद जिम्मेदार बताया, जो कि अपने पिता की मौत के बाद पूरे परिवार के लिए दिन रात मेहनत कर रहा था। वहीं राज की मां ने कहा कि पुलिस राज को लेकर मेघालय गई है और वो दोनों इतने सक्षम नहीं हैं कि राज से मिल भी सकें।
आज की बड़ी खबरें | Sonam Raghuvanshi News LIVE
बहन बोली- हमें मिलने नहीं दिया
दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाह की बहन सुहानी ने कहा कि मेरे भाई ने कुछ नहीं किया है। उसे न्याय मिलना चाहिए। हमने उसे रविवार से नहीं देखा है। हम क्राइम ब्रांच गए, लेकिन उन्होंने हमें उससे मिलने नहीं दिया। राज की बहन ने कहा कि मेरे भाई ने कभी सोनम रघुवंशी के बारे में बात नहीं की।
अपने भाई को जिम्मेदार बताते हुए राज की बहन ने कहा, “मेरे भाई ने हमारे पिता की मृत्यु के बाद हम सभी का ख्याल रखा। मेरे भाई ने कक्षा 10वीं पास की और मेरे पिता की मृत्यु के बाद उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी। हम अपने भाई को देखने के लिए मेघालय नहीं जा पाएंगे। मेरी एकमात्र मांग है कि उन्हें न्याय मिले।”
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी को पड़ा थप्पड़, हमलावर का सामने आया VIDEO
मैं मेघालय नहीं जा सकती- राज की मां
आरोपी राज की मां ने इस पूरे मामले पर कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं है, वो ऐसा कभी नहीं कर सकता। वो बहुत छोटा है और अपने पिता के निधन के बाद अपनी तीन बहनों की देखभाल करता था। उसने गोविंद (सोनम रघुवंशी का भाई) के ऑफिस में काम करना शुरू कर दिया। मेरे पति का 2020 में निधन हो गया। उसके बाद राज ने हमारे परिवार की देखभाल की।
राज की मां ने कहा कि प्लीज मेरे बेटे को बचा लो, बस यही मेरी विनती है। मुझे सोनम और मेरे बेटे के बीच किसी रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। मुझे नहीं पता इसके पीछे कौन है।
राज की मां ने कहा कि मैं मेघालय भी नहीं जा सकती; मुझे वहां ले जाने वाला कोई नहीं है। बता दें कि लगतार राज की मां और बहन का यही कहना है कि राज का फंसाया जा रहा है।
राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम ने बन रखा था ‘प्लान बी’, सेल्फी के बहाने ये काम करने की थी तैयारी
हनीमून मर्डर मिस्ट्री सॉल्व! सोनम के सामने हुई राजा की हत्या; आरोपियों ने कुबूला जुर्म