Advertisement

Lalu Yadav Birthday: तेज प्रताप का 2 साल पुराना वीडियो, लालू यादव ने तब भी किया था इग्नोर, कहा- ठीक है, ठीक है...

nothing br

Recent Posts

Last Updated:

Lalu Yadav Tej Pratap News: लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं, सोशल मीडिया पर बड़े बेटे तेज प्रताप की 2 साल पुरानी वीडियो कॉल वायरल हो रहा है, जिसमें लालू उन्हें इग्नोर कर रह...और पढ़ें

जब लालू ने वीडियो कॉल पर तेज प्रताप को किया था इग्नोर, कहा- ठीक है, ठीक है...
लालू के जन्मदिन पर तेज प्रताप का वीडियो कॉल.
हाइलाइट्स
  • लालू यादव ने तेज प्रताप की वीडियो कॉल को इग्नोर किया.
  • तेज प्रताप का हाल ही में RJD और परिवार से निष्कासन हुआ था.
  • लालू के जन्मदिन पर तेज प्रताप की अनुपस्थिति चर्चा का केंद्र बनी.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन पर आरजेडी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं. वहीं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस जश्न में शरीक नहीं हैं. हां, सोशल मीडिया पर उनका दो साल पुराना वीडियो जरूर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस वीडियो कॉल में भी लालू यादव उन्हें इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, ‘ठीक है, ठीक है’ तेज प्रताप बार-बार पिता को बोल रहे थे, ‘पापा केक काट रहे हैं. बरसाना में गुरुजी के यहां आपके नाम का केक काट रहे हैं.’ लालू सिर्फ तेज प्रताप यादव को देख रहे थे और बोल रहे थे ठीक है..ठीक है… तेज प्रताप यादव का यह पुराना वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है. तेज प्रताप को हाल ही में पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

लालू का जन्मदिन RJD कार्यकर्ताओं द्वारा ‘सामाजिक सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया. बिहार के सभी जिलों में दलित-वंचित समुदायों के लिए भोजन वितरण, रक्तदान शिविर, और पठन-पाठन सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए. लेकिन इस उत्सव के बीच तेज प्रताप की अनुपस्थिति और उनकी दो साल वीडियो कॉल को लालू द्वारा इग्नोर करना चर्चा का केंद्र बन गया. X पर वायरल हुए एक वीडियो में तेज प्रताप मथुरा से लालू को कॉल करते दिखे.

Tej Pratap Video call to Lalu Yadav 

लालू ने तेज प्रताप को क्यों किया इग्नोर?
तेज प्रताप का हाल का इतिहास विवादों से भरा रहा है. मई 2025 में अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें और 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा वायरल होने के बाद लालू ने उन्हें RJD और परिवार से निष्कासित कर दिया था. तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हुआ था, लेकिन लालू ने इसे “पारिवारिक मूल्यों और मर्यादा” के खिलाफ बताकर कड़ा कदम उठाया. इसके बाद से तेज प्रताप सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में लालू और राबड़ी को “अपनी दुनिया” बताते हुए एक भावुक पोस्ट किया और RJD में “जयचंदों” का जिक्र कर सियासी हलचल मचाई.
लालू के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने क्या किया?
लालू के जन्मदिन पर यह प्रकरण बिहार की सियासत में एक नए तूफान का संकेत दे रहा है. तेज प्रताप की अगली चाल और RJD की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं. क्या तेज प्रताप इस अपमान को चुपचाप सह लेंगे, या बिहार की सियासत में नया मोड़ लाएंगे? यह समय ही बताएगा.

तेज प्रताप का लालू के जन्म दिन पर कोई कॉल नहीं आना बता रहा है कि पिता-पुत्र के रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है. यह तनाव न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि पार्टी की राजनीति पर भी असर डाल सकता है. तेज प्रताप यादव के व्यवहार और पार्टी से निष्कासन के बाद, यह सवाल उठता है कि क्या वह पार्टी की मुख्यधारा से बाहर हो गए हैं, या फिर वह अपनी अलग राह चुनने की सोच रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.
homebihar
जब लालू ने वीडियो कॉल पर तेज प्रताप को किया था इग्नोर, कहा- ठीक है, ठीक है...
और पढ़ें