7 साल बाद भी नहीं मिल पाई रोजगार गारंटी की राशि, मजदूरी की रकम पाने महिलाओं ने कलेक्टर से लगाई इंसाफ की गुहार

nothing br

Recent Posts

Even after 7 years, the employment guarantee amount was not received, women who want to get the wages appealed to the collector for justice

7 साल बाद भी नहीं मिल पाई रोजगार गारंटी की राशि, मजदूरी की रकम पाने महिलाओं ने कलेक्टर से लगाई इंसाफ की गुहार

महासमुंद : महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत झिलमिला के आश्रित ग्राम नवागांव के मजदूरों के पास जॉब कार्ड तो है पर जॉब नहीं. खेत तो हैं लेकिन खेत की फसल को सरकारी दाम पर बेचने के लिए पट्टा नहीं है. इतना ही नहीं 7 साल बाद भी नवागांव के 60 महिलाओं को उनके हक की राशि प्रशासन ने नहीं दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत झिलमिला के आश्रित ग्राम नवागांव के मजदूरों की जिनको रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण की मजदूरी 7 साल बाद भी नहीं मिल पाई है.
पीड़ितों ने बताया कि कई बार रोजगार सहायक, अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी ये मजदूर अपने पसीने की कमाई के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं. मजदूरों ने कई बार रोजगार सहायक जिला पंचायत सीईओ से आवेदन निवेदन किया. लेकिन मजदूरों को उनका हक नहीं मिला पाया है.
वहीं अब सात साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन से उम्मीद बांधे रखी 60 महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची और जिला कलेक्टर से काम देने की मांग की और 2018 में मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी में तालाब गहरीकरण मजदूरी की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB