Advertisement

Raja Raghuvanshi Murder Case: होटल, 4 लोग और वो साढ़े 7 घंटे... कैसे सोनम ने राजा को मरवाया था? पहली बार खुला राज

Tamil Love Bgm Ringtone br &BGM994Thuli Thuli Bgm Ringtone br &BGM994Thuli Thuli Mazhaiyaai br &BGM994Thuli Thuli Song BGM Ringtone br &BGM994Paiya Thuli Thuli Song BGM Ringtone br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी की हत्या वाले दिन की पूरी कहानी सामने आ गई है. कैसे सोनम ने तीन कातिल को बुलाया और पति राजा से दोस्ती करवाई.

होटल, 4 लोग और साढ़े 7 घंटे...कैसे सोनम ने राजा को मरवाया? पहली बार खुला राज
राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम और प्रेमी की साजिश का खुलासा
हाइलाइट्स
  • राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम मुख्य आरोपी.
  • सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की.
  • सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या हो गई. जिस दिन हत्या हुई, उस दिन क्या-क्या हुआ था? कैसै सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाया था. अब उसकी पूरी डिटेल सामने आ गई है. दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने रची थी. इस हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई सनसनीखेज खुलासे होते जा रहे हैं. राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी अभी शिलांग में है. आज यानी बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने वारदात के दिन की पूरी टाइमलाइन शेयर की है.

मेघालय पुलिस के अनुसार, 23 मई को ही राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी. सुबह 5:30 बजे शिप्रा होटल से राजा, सोनम और तीनों किलर (अज्ञात व्यक्ति) ने चेक आउट किया. सुबह 6:00 बजे सोनम और राजा ने चढ़ाई शुरू की. सोनम रास्ते में रुकी और किलर्स से बातचीत की, जिसमें राजा को भी शामिल किया. सुबह 7:00 बजे सोनम और राजा एक दुकान पर चाय पीने रुके, किलर भी आसपास थे. सुबह 10 बजे सोनम और राजा ने 2000 सीढ़ियां चढ़ीं. एक टूरिस्ट गाइड ने उन्हें तीन लड़कों (किलर) के साथ देखा, जिसका बयान पुलिस ने दर्ज किया.

राजा की दोस्ती और कत्ल

दोपहर 12 बजे राजा की किलर्स से दोस्ती हुई. सोनम पीछे चलने लगी, जबकि राजा और किलर आगे थे. दोपहर 12:30 बजे सोनम ने अपनी सास को फोन किया. इसमें चढ़ाई और थकान का जिक्र किया. दोपहर 1 से डेढ़ बजे के बीच सोनम ने इशारा किया. और विशाल (किलर) ने पहला वार किया. दोपहर 02:15 बजे सोनम ने राजा के फोन से एक पोस्ट किया, जिसमें दुख का जिक्र था, और फोन को खाई में फेंक दिया. दोपहर 2:30 बजे राजा की हत्या के बाद उसे खाई में फेंक दिया गया.

हत्या के बाद की पूरी टाइमलाइन

इस पूरे हत्याकांड के घटनाक्रम पर नजर डाले तो पता चलता है कि 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या हुई. 24 मई को राजा की पत्नी सोनम फरार हुई. 25 मई को इंदौर में राज कुशवाहा से मुलाकात की. फिर 9 जून उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने से पहले उसने अपने भाई से बात की. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया.10 जून कोर्ट में पेशी हुई. जहां तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मंजूर किया गया. 11 जून को पटना होते हुए सोनम को शिलांग लाया गया. इस बीच सोनम का परिवार मेघालय पुलिस पर कहानी रचने का आरोप लगा रहा है। परिवार का मानना है कि सोनम ऐसा नहीं कर सकती है.

About the Author

authorimg
Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho... और पढ़ें
homenation
होटल, 4 लोग और साढ़े 7 घंटे...कैसे सोनम ने राजा को मरवाया? पहली बार खुला राज
और पढ़ें