छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने मंगलवार ( 10 जून 2025) को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी। इस साल जो स्टूडेंट मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो पाए वह इन एग्जाम में शामिल हो सकते हैं और अपने रिजल्ट को बेहतर कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ऐसे छात्रों को एक और मौका प्रदान करेगा जो 1 या 2 विषय में फेल हो गए हैं। ऐसे बच्चे बोर्ड के सेकेंड मेन एग्जाम में शामिल होंगे।

कब से शुरू होगी परीक्षा?

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 जुलाई से शुरू होगी। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा जबकि 12वीं का पहला पेपर भी हिंदी का ही होगा। 10वीं का आखिरी पेपर 16 जुलाई को संस्कृत का होगा। वहीं 12वीं का आखिरी पेपर 16 जुलाई को ही पॉलिटिकल साइंस/ केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन & हॉरिकल्चर स्टिल लाइप & डिजाइनिंग का होगा।

डीयू में आया नया कोर्स! ब्रेकअप के बाद संभलने में करेगा मदद, 12वीं के बाद करें अप्लाई

एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा

यह परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.15 बजे तक होगा। यह एग्जाम निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगे। स्टूडेंट को इसके लिए एडमिट कार्ड भी मिलेंगे।

CGBSE Class 10 Second Main Exam 2025 Schedule

तारीखदिनविषय
2 जुलाई 2025बुधवारहिंदी (Special and General)
4 जुलाई 2025शुक्रवारअंग्रेजी (Special and General)
8 जुलाई 2025मंगलवारगणित
10 जुलाई 2025गुरुवारसाइंस
12 जुलाई 2025शनिवारसोशल साइंस
14 जुलाई 2025सोमवारमराठी, उर्दू (Second Language)
16 जुलाई 2025बुधवारसंस्कृत (Third Language)

CGBSE Class 12th Second Main Exam 2025 Schedule

तारीखदिनविषय
02 जुलाई 2025बुधवारहिंदी (सामान्य एवं साहित्य)
04 जुलाई 2025शुक्रवारअंग्रेजी (सामान्य और साहित्य)
08 जुलाई 2025मंगलवारअंक शास्त्र
10 जुलाई 2025गुरुवारभौतिकी / अर्थशास्त्र / अनुप्रयुक्त आर्थिक एवं वाणिज्यिक भूगोल
12 जुलाई 2025शनिवारजीवविज्ञान / बहीखाता एवं लेखाशास्त्र
14 जुलाई 2025सोमवारपशुपालन एवं मुर्गीपालन का इतिहास / तत्व
16 जुलाई 2025बुधवारराजनीति विज्ञान / रसायन विज्ञान / फसल उत्पादन और बागवानी / स्थिर जीवन और डिजाइनिंग

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कैसा रहा?

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा में इस साल कुल 815,364 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 475,648 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस साल 10वीं में कुल 75.61% बच्चे पास हुए तो वहीं 12वीं में 82.72 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की। इससे पता चलता है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा में हजारों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहने वाले हैं।