Advertisement

चूहा समझ कोबरा निगल गया 12 इंच का चाकू, फिर जो उसके साथ हुआ, VIDEO देख बाहर निकल आएगा कलेजा

nothing br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के हेगड़े गांव में एक कोबरा ने गलती से चूहा समझ 12 इंच लंबा चाकू निगल लिया. रेस्क्यूर पवन और अद्वैत भट ने सावधानीपूर्वक चाकू निकालकर कोबरा की जान बचाई. सोशल वीडियो में अब इस घटना का...और पढ़ें

कोबरा निगल गया 12 इंच का चाकू, फिर जो हुआ, VIDEO देख निकल आएगा कलेजा
सांप ने गलती से चाकू निगल लिया. (News18)
हाइलाइट्स
  • कोबरा ने गलती से 12 इंच का चाकू निगल लिया.
  • रेस्क्यूर पवन और अद्वैत भट ने कोबरा की जान बचाई.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नई दिल्‍ली. सांप की प्रवृति होती है शिकार को ढूंढ़ना और फिर उसे निगल जाना. लेकिन तब क्‍या हो जब यह जानवर किसी चाकू या कैंची जैसी चीज को ही गलतफहमी में शिकार समझकर निगल जाए. जी हां, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के एक गांव में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया. गांव में एक कोबरा ने गलती से चूहा समझकर रसोई का 12 इंच लंबा चाकू निगल लिया. यह घटना कुमटा तालुक के अंतर्गत आने वाले हेगड़े गांव में गोविंदा नाइक के घर पर हुई. ऐसा तय माना जा रहा था कि यह जहरीला सांप चाकू निगलने के बाद अब जिंदा नहीं बचेगा लेकिन लोगों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोबरा घर के अंदर घुसते ही किसी शिकार की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था और उसने गलती से चाकू को ही खाना समझकर निगल लिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांप रेस्क्यूर पवन और पशु चिकित्सा सहायक अद्वैत भट को बुलाया गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कोबरा को एक बोरे से बाहर निकाला गया और उसके शरीर से चाकू निकाला गया. यह चाकू लगभग 12 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा था.

बचाव कार्य के दौरान पवन और अद्वैत ने बेहद सावधानी से काम लिया. वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह एक व्यक्ति कोबरा का मुंह खोलकर स्थिर रखता है, जबकि दूसरा व्यक्ति मेडिकल कैंची की मदद से कोबरा के गले से चाकू धीरे-धीरे निकालता है. इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की चोट न लगे इसका विशेष ध्यान रखा गया. घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार यासिर मुश्ताक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कर्नाटक के करवार जिले के हेजड़े गांव में एक दुर्लभ घटना में एक कोबरा ने गलती से रसोई का चाकू निगल लिया. रेस्क्यूर पवन और पशु चिकित्सा सहायक अद्वैत ने चाकू को सुरक्षित रूप से निकाल लिया. कोबरा को कोई नुकसान नहीं हुआ और उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.”

About the Author

authorimg
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और... और पढ़ें
homenation
कोबरा निगल गया 12 इंच का चाकू, फिर जो हुआ, VIDEO देख निकल आएगा कलेजा
और पढ़ें