Australia Playing XI WTC Final: ऑस्ट्रलिया ने किया WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान

nothing br

Recent Posts

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लॉर्ड्स में बुधवार से खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।

Australia Playing XI WTC Final

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

Australia Playing XI: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम पिछले चक्र में भारतीय टीम को पटखनी देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनी थी। ऐसे में कमिंस की अगुआई में कंगारू एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेंगे।

बेउ वेबस्टर को मिला मौका, ग्रीन की हुई वापसी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाने वाले सैम कोंस्टास को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। इसकी वजह ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की चोट से उबरकर टीम में वापसी है। ऐसे में फाइनल में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज करेगी। कैमरन ग्रीन तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करेंगे। स्टीव स्मिथ चौथे, ट्रेविस हेड पांचवें और छठे स्थान पर ऐलेक्स कैरी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वेबस्टर भारत के खिलाफ सिडनी में शानदार डेब्यू करके अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसकी बदौलत वो फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाए रहने में सफल रहे हैं।

बोलैंड की जगह हेजलवुड को मिला मौका

तेज गेंदबाजी की कमान पैट कमिंस संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए बांए हाथ के अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क है। स्कॉट बोलैंड जोश हेजलवुड की वापसी के बाद प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बोलैंड ने हेजलवुड की जगह खेले थे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited