इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या हो गई। हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम पर लगा है। वहीं इस हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाहा भी शामिल है। इस हत्याकांड के बाद तीन मांओं के आंसू नहीं थम रहे हैं। राज कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। राज कुशवाह के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला शख्स है। राजा, सोनम और राज तीनों की मांओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
‘हे ईश्वर, मेरे बेटे को बचा लो’
अपने बेटे की खैरियत और परिवार के भविष्य की चिंताओं से जूझते हुए चुन्नी देवी बार-बार बदहवास हो जाती है। वह एक कमरे के किराये के घर में दीवारों पर चिपकी देवी-देवताओं की तस्वीरों के सामने दोनों हाथ जोड़ती हैं और बिलखते हुए प्रार्थना करती हैं, “हे ईश्वर, मेरे बेटे को बचा लो।” वहीं उनकी छोटी बेटी सुहानी उन्हें संभालने के दौरान उन्हें पानी पिलाने की कोशिश करती है, लेकिन वह पानी पीने से इनकार कर देती हैं। राज कुशवाहा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह परिवार इंदौर में किराये के छोटे-से घर में रहता है।
चुन्नी देवी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मेरा बेटा बेकसूर है। उसे फंसाया गया है। 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है। मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दुखी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था। शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था। मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है।”
सोनम, राज और उनके साथियों के अलावा मेघालय पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ भी दर्ज किया केस
राज कुशवाहा से नहीं मिल पाई उसकी मां
अपने गिरफ्तार बेटे से मिलने की उम्मीद में चुन्नी देवी मंगलवार शाम अपराध निरोधक शाखा के पुलिस थाने पहुंच गई जहां राज कुशवाहा को अन्य आरोपियों के साथ मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में रखा गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें राज कुशवाहा से मिलने की इजाजत नहीं दी जिसके बाद वह बदहवासी की हालत में पास के एक मंदिर में पहुंचीं और अपने बेटे की रिहाई के लिए प्रार्थना की।
मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी। सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे। अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि राज कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके।
नाम- ऑपरेशन हनीमून, प्लान- UP टू MP छापेमारी… ये रही सोनम के पकड़े जाने की पूरी कहानी
‘मेरे बेटे की जान क्यों ली?’
मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है। इस परिवार को लगता है कि सोनम ने उनके भरोसे का कत्ल किया है। राजा की मां उमा ने कहा, “शुरुआत में हमें यकीन नहीं हो रहा था कि मेरी बहू सोनम मेरे बेटे राजा की हत्या करा सकती है, लेकिन हमें इस बात पर धीरे-धीरे यकीन होता जा रहा है।” राजा रघुवंशी की हार चढ़ी तस्वीर के पास खड़ी उनकी मां गम और गुस्से के मिले-जुले जज्बात से गुजरते हुए पूछती हैं, “अगर सोनम को दूसरा लड़का पसंद था, तो उसने राजा से शादी से मना क्यों नहीं किया? उसने मेरे बेटे की जान क्यों ली?” उन्होंने बताया कि मेघालय में पति के साथ हनीमून मनाने जाने की योजना खुद सोनम ने बनाई थी।
उमा ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि मेघालय से मेरा बेटा पार्थिव शरीर के तौर पर लौटेगा। मेघालय पुलिस के खुलासे से पहले सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा के बारे में उनके परिवार को कोई जानकारी नहीं थी।” हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान का काम-काज संभालती है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाहा 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर लेखपाल काम करता है।
सोनम की मां का बड़ा बयान
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बाद सोनम का परिवार सदमे में है। सोनम की मां संगीता मीडिया से ज्यादा बातचीत की इच्छुक नहीं दिखीं। हालांकि उन्होंने धीमे स्वर में कहा, “मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं अभी नहीं कह सकती कि राजा रघुवंशी के साथ मेघालय में क्या हुआ होगा?” उन्होंने मांग की कि उनके दामाद के हत्याकांड की विस्तृत जांच होनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।
राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।