Advertisement

अजब-गजबः इंसान तो छोड़िये मशीनों को भी लग रही गर्मी! पेट्रोल पंप में बर्फ और गीली बोरी से कर रहे ठंडा

nothing br

Recent Posts

Last Updated:

Haryana Heatwave Impact: भीषण गर्मी में पेट्रोल पंप मालिकों को आ रही भारी परेशानी-43°-44° डिग्री तापमान में बर्फ से ठंडी कर रहे पेट्रोल डालने की मशीनें-पैट्रोल की मशीनें नही कर रही काम

इंसान तो छोड़िये मशीनों को भी लग रही गर्मी! बर्फ और गीली बोरी से कर रहे ठंडा
कैथल में पेट्रोल पंप में मशीन पर बोरी.
हाइलाइट्स
  • हरियाणा में भीषण गर्मी से पेट्रोल पंप मशीनें बंद हो रही हैं.
  • मशीनों को ठंडा रखने के लिए बर्फ और गीली बोरी का उपयोग हो रहा है.
  • सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मशीनें गर्मी से प्रभावित होती हैं.

कैथल. हरियाणा में जून के महीने में अब गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है. पशुओं से लेकर इंसान के बाद अब मशीनों पर भी गर्मी का असर हो रहा है. लगातार चार दिनों से भीषण लू चल रही है, जिससे हर कोई बेहाल है. हरियाणा में सबी जिलों में दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच है और ऐसे में पेट्रोल पंप मालिक भी भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं.

हालात ऐसे हैं कि पेट्रोल वाली मशीनें गर्म होकर बंद होने की नौबत आ गई है. गर्मी की वजह से मशीनों की मोटर गर्म हो जाती है, जिससे बार-बार तेल डालने में दिक्कत आ रही है. ऐसे में पंप मालिक मशीन की मोटर के ऊपर गीली बोरी और बर्फ रखकर तेल डाल रहे हैं. यह दिक्कत लगभग सभी पंप पर आ रही है, जिसकी वजह से मशीन ठंडी रखने के लिए बर्फ का प्रयोग किया जा रहा है. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इस परेशानी का सामना करना पड़ता है.

र्मी की वजह से मशीन की मोटर काम छोड़ देती है

पंप पर काम करने वाले कर्मचारी रिंकु ने बताया कि गर्मी की वजह से मशीन की मोटर काम छोड़ देती है, तो ऐसे में गीली बोरी और बर्फ रखकर तेल डालना पड़ता है. यह दिक्कत लगभग सभी पंप पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आ रही है. उन्होंने बताया कि असेंबली में दिक्कत आ रही है. वह बताते हैं कि पानी भी फैंकते हैं. वह बताते हैं कि रात को मशीन ठीक चलती है. वह बताते हैं कि सुबह आते ही बर्फ और पानी से गिली बोरी डाल देते हैं. पेट्रोल की मशीनों में यह परेशानी है. गौरतलबह है कि सिरसा में मंगलवार को पारा 46.2 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने 13 मई तक राहत ना मिलने के आसार जताए हैं.

About the Author

authorimg
Vinod Kumar Katwal
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
इंसान तो छोड़िये मशीनों को भी लग रही गर्मी! बर्फ और गीली बोरी से कर रहे ठंडा
और पढ़ें