Advertisement

NEET UG 2025 का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, देखें कट-ऑफ और अन्य अहम जानकारियां

nothing br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून तक घोषित होने की संभावना है. परीक्षा 4 मई को हुई थी, जिसमें 22.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. रिजल्ट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.

NEET का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, देखें कट-ऑफ और अन्य अहम जानकारियां
NEET UG 2025 रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है.

NEET UG Result 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के परिणाम 14 जून तक घोषित किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी होने की भी उम्मीद है. रिजल्ट और फाइनल आंसर की दोनों आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवार इन्हें अपने एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड की मदद से लॉगिन करके देख सकेंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://neet.nta.nic.in/ के जरिए भी नीट यूजी 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इस वर्ष NEET UG परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को हुआ, जिसमें लगभग 22.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. यह परीक्षा भारत के 557 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ विदेशों के 14 केंद्रों में भी कराई गई.

पिछले साल इस समय जारी हुआ था रिजल्ट

पिछले साल NEET UG परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मई थी. रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था. हालांकि, परीक्षा से जुड़ी कुछ विवादों के चलते 23 जून को पुनः परीक्षा का आयोजन हुआ था. पुनः परीक्षा की आंसर की पर आपत्तियां 28 और 29 जून को स्वीकार की गईं. संशोधित परिणाम 26 जुलाई को घोषित किए गए थे.

NEET UG 2025: संभावित श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक

श्रेणीअनुमानित कट-ऑफ अंक (2025)
सामान्य / EWS720 से 155
सामान्य-PH154 से 135
OBC154 से 125
SC154 से 125
ST154 से 125
SC/OBC-PH135 से 125
ST-PH135 से 125

NEET UG Result 2025 महत्वपूर्ण निर्देश

रिजल्ट और फाइनल आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर नजर बनाए रखें. अपने एडमिट कार्ड और लॉगिन विवरण तैयार रखें. कट-ऑफ के अनुसार काउंसलिंग के लिए तैयारी रखें.

NEET UG 2025 के परिणाम जारी होने के बाद ही मेडिकल काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी, इसलिए चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें.

About the Author

authorimg
Munna Kumar
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin... और पढ़ें
homecareer
NEET का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, देखें कट-ऑफ और अन्य अहम जानकारियां
और पढ़ें