Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरू दक्षिण से एक एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां एक 33 साल की शादीशुदा महिला का शव एक होटल रूम में पाया गया। महिला अपने लवर के साथ होटल रूम में आई थी और उसका 25 साल प्रेमी उससे पुराना रिश्ता बरकरार रखने का दबाव बना रहा था। महिला अपने पति के मना करने के बावजूद लवर से आखिरी बार मिलने की सोच लेकर आई थी लेकिन उसके लवर ने उसकी हत्या कर दी।
दरअसल, दक्षिणी बेंगलुरू के पूर्णप्रज्ञा हाउसिंग सोसाइटी लेआउट के होटल में हरिनी आर नाम की एक महिला की लाश मिली। उसे उसके पुराने लवर ने 13 बार चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी यशस ने हरिनी की हत्या के बाद खुद को भी चाकू मारा और फिर पुलिस को हत्या की सूचना दी।
तीन साल पहले हुई थी मुलाकात
पुलिस ने बताया कि आरोपी यशस बीसीए ग्रेजुएट है और एक प्राइवेट टेक कंपनी में काम करता है। उसका तीन साल पहले गांव के एक मेले में हरिनी से संपर्क हुआ था, दोनों के बीच प्रेम सबंध बन गए। हरिनी की शादी 2012 में 41 साल के एक किसान से शादी की थी, जिनका नाम दासगौड़ा एचपी बताया गया।
बॉयफ्रेंड से बना ली थी दूरी
पुलिस ने बताया कि जब हरिनी के पति को उसके रिलेशन की बात चली तो उसने पत्नी को समझाया और दोनों के परिवारवालों को सारी बात बता दी। इसके बाद हरिनी की काउंसिलिंग की गई और वह यशस से दूरियां बनाने का तैयार हो गई और उसका अपने लवर से मिलना खत्म हो गया था।
‘भैया मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता…’, रोते हुए बोली राज कुशवाहा की मां
आखिरी मुलाकात में ले ली जान
इन दोनों ने हाल में एक आखिरी बार मिलने का फैसला किया था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान ही यशस ने उसे मारने का प्लान बनाया था। वो खुद हरिनी को लेकर एडवांस बुक एक होटल रूम में लेकर गया था।
कथित तौर पर हरिनी ने उससे रिश्ता खत्म करने और हमेशा के लिए चले जाने की बात कही, क्योंकि वो रिश्ता ये जारी नहीं रख सकती है। इससे नाराज होकर यशस ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जो उसने पहले खरीदा था।
सोनम रघुवंशी कैसे पहुंची गाजीपुर? यूपी पुलिस से बोली- नहीं पता, नशीला पदार्थ दिया गया था