सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US-China Ties: 'Our deal with China is done': US President Donald Trump

US-China Deal: लंदन में बातचीत के बाद अमेरिका-चीन समझौते पर मुहर, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- नया दौर शुरू हो चुका

nothing br

Recent Posts

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 11 Jun 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

US-China Deal: कई महीनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार अमेरिका और चीन में कई समझौतों पर सहमति बन गई है। इसे लंदन में दो दिन की बैठक के दौरान पास किया गया है। इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद की है। अब देखना यह होगा कि ट्रंप और शी जिनपिंग इस समझौते को कब और कैसे अंतिम मंजूरी देते हैं।

US-China Ties: 'Our deal with China is done': US President Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर एक डील हो गई है। यह समझौता लंदन में दो दिनों तक चली गहन बातचीत के बाद हुआ है, जिसे अब केवल ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है।
विज्ञापन
Trending Videos


ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा - 'हमारा चीन के साथ सौदा हो गया है, जो शी और मेरी अंतिम मंजूरी के अधीन है। चीन की ओर से सभी जरूरी रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ खनिज) पहले से ही सप्लाई किए जाएंगे। इसी तरह, अमेरिका चीन को वह सब कुछ देगा, जो तय हुआ है – जिसमें चीनी छात्रों को हमारे कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में पढ़ने की इजाजत देना भी शामिल है (जो मुझे हमेशा ठीक लगा है)। रिश्ता शानदार है! धन्यवाद!'
विज्ञापन
विज्ञापन




यह भी पढ़ें - Belgium: 'आतंकवाद एक दिन आपको भी नुकसान पहुंचाएगा...', पाकिस्तान को लेकर जयशंकर की पश्चिमी देशों को फिर दो टूक

समझौते की खास बातें?
चीन अमेरिका को जरूरी रेयर अर्थ मिनरल्स देगा, जो टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी होते हैं। अमेरिका चीनी छात्रों को देगा उच्च शिक्षा की इजाजत, जिससे हजारों छात्र फिर से अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकेंगे। अमेरिका लगाएगा 55% टैरिफ (आयात शुल्क), जबकि चीन लगाएगा केवल 10% टैरिफ, यानी अमेरिका को व्यापारिक लाभ मिलने की बात ट्रंप ने कही है।

लंदन में हुई बातचीत
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच लंदन में दो दिनों तक व्यापार पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद एक ढांचे पर सहमति बनी। हालांकि इस समझौते की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इससे पहले जिनेवा में हुई बातचीत के दौरान दोनों देशों ने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगाने की घोषणा की थी।

ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच फोन पर चर्चा
अल जजीरा के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 90 मिनट लंबी फोन पर बातचीत भी हुई थी, जिसमें व्यापार और आपसी संबंधों पर चर्चा हुई थी। चीन के उप वाणिज्य मंत्री ली चेंगगैंग ने लंदन की बातचीत को 'पेशेवर, समझदारी भरी और गहन' बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपने-अपने नेताओं को इस समझौते की जानकारी देंगे और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें - भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को चोट: रक्षा बजट से हुआ खुलासा, खर्चों के बंटवारे ने खोली पोल, जानें कैसे

पहले क्या था विवाद?
कुछ हफ्तों पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि अमेरिका अब उन चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा, जिनका संबंध चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से होगा या जो संवेदनशील क्षेत्रों की पढ़ाई कर रहे होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed