70-80-90 के दौर में रेखा और अरुणा ईरानी दोनों ही इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। करीब तीन दशकों तक स्क्रीन पर अरुणा ईरानी ने जो छाप छोड़ी वो आज भी भुलाई नहीं जा सकती है। वहीं रेखा का स्टारडम तो आज तक बरकरार है। उनकी एक झलक पाने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों ही अभिनेत्रियां सिनेमा जगत की अच्छी दोस्त हैं और ये उनकी ये दोस्ती आज भी बरकरार है। ऐसे में अरुणा ने दावा किया कि रेखा की वजह से साइनिंग अमाउंट के बाद भी एक फिल्म छीन ली गई था। अच्छी एक्टिंग की वजह से रेखा ने उन्हें फिल्म से बाहर करवा दिया था।
दरअसल, अरुणा ईरानी ने हाल ही में लहरें रेट्रो से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर फिल्मों और पर्सनल लाइफ तक पर खुलकर बात की। इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने रेखा के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र भी किया और कहा कि दोनों आज भी अच्छी दोस्त हैं। इस दौरान उन्होंने रेखा और फिल्म ‘मंगलसूत्र’ से जुड़ा किस्सा भी बताया। इस फिल्म में अरुणा सेकंड लीड रोल में थीं। लेकिन रेखा उनके दमदार अभिनय से डर गई थीं, जिसके वजह से उन्होंने मेकर्स से कहकर अरुणा को बाहर करवा दिया था, जबकि उन्हें साइनिंग अमाउंट भी मिल गया था। रेखा को लगा था कि उनका बहुत दमदार रोल है।
अरुणा बताती हैं कि प्रोड्यूसर ने खुद उनसे साफ आकर कहा था कि वह नहीं चाहती हैं कि वो इस फिल्म का हिस्सा रहें। वहीं जब यही बात अरुणा ने रेखा से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर उन्होंने ये रोल इमोशनली अच्छे से कर लिया तो फिल्म में रेखा विलेन लगने लगेंगी। वह उनके अभिनय से डरी हुई थीं कि वैम्प लगने लगेंगी। इसी डर की वजह से उन्होंने अरुणा को फिल्म से बाहर करवा दिया था।
रेखा ने इस फिल्म कटवा दिए थे सीन्स
इतना ही नहीं, अरुणा ईरानी ने रेखा को लेकर फिल्म ‘औरत औरत औरत’ से जुड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि इसमें भी उनका रोल काफी मजबूत था। लेकिन, रेखा ने उसमें भी उनके सीन्स को कटवा दिए थे। अभिनेत्री बताती हैं कि इस फिल्म को बनने में 6 साल लग गए थे। उनका रोल काफी अच्छा था। लेकिन, अरुणा ने दावा किया कि रेखा ने मेकर्स से कहा कि उनका रोल काफी अच्छा है और इसे कम कर दो। हालांकि, अरुणा अपने इंटरव्यू में ये भी क्लियर करती हैं कि इन सब चीजों के बावजूद भी वह दोनों अच्छी दोस्त हैं। लेकिन, उनके बयान के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड के अंदरूनी खेल और रिश्तों की सच्चाई सामने आई है।
‘पहलगाम के लिए तो नहीं…’, स्वरा भास्कर ने किया गाजा रैली का समर्थन तो भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स