ChatGPT ने व्हाट्सऐप पर एक बड़ा अपग्रेड किया है। OpenAI ने आधिकारिक तौर पर वेरिफाइड नंबर 1-800-ChatGPT के जरिए इमेज क्रिएशन फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं। इस अपडेट के साथ, यूजर्स अब व्हाट्सऐप ऐप पर अपनी चैट में AI-पावर्ड फोटोज जेनरेट कर सकते हैं।

यह इमेज क्रिएशन टूल (image creation tool) कुछ समय पहले तक ChatGPT के वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म तक सीमित था। अब इसे सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। यूजर्स अब सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए AI से यूनिक विजुअल्स जेनरेट करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स स्पेसिफिक डायरेक्शन लिखकर अपलोडेड इमेज को एडिट भी कर सकते हैं। इस नए फंक्शन को व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। और इसे उन सभी देशों में रोलआउट किया गया है जहां व्हाट्सऐप पर ChatGPT उपलब्ध है।

WhatsApp पर पहली बार विज्ञापन, जानें कहां और किन यूजर्स को दिखेंगे दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग ऐप पर Ads

OpenAI ने X (Twitter) पर इस फंक्शन का ऐलान किया। कंपनी ने लिखा, ‘ChatGPT इमेज जेनरेशन अब 1-800-ChatGPT के जरिए व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है। अह हर किसी के लिए उपलब्ध है।’ एक अन्य पोस्ट में लिखा,’ज्यादा इमेज जेनरेशन के लिए व्हाट्सऐप में अपने चैटजीपीटी अकाउंट को 1-800-ChatGPT से लिंक करना ना भूलें।’

अब इंग्लिश बोलना सीखना हुआ आसान, मोबाइल से ही फ्री में करें प्रैक्टिस | ChatGPT Free English Speaking Course

जानें आप व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी कैसे यूज कर सकते हैं:

सबसे पहले ऑफिशियल कॉन्टैक्ट एड करें: अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में +1-800-ChatGPT (+1-800-242-8478) नंबर सेव करें।

बातचीत शुरू करें: व्हाट्सऐप खोलें और फिर चैटजीपीटी से बात करने के लिए बस Hi लिखकर बातचीत शुरू करें

अपना OpenAI अकाउंट वेरिफाई करें: इसके बाद आपको अपनी आइडेंटिटी ऑथेंटिकेट करनी होगी। सिक्यॉ लॉगइन करने के लिए दिशानिर्देश फॉलो करें और अपना OpenAI अकाउंट कनेक्ट करें।

इमेज जेनरेशन शुरू करें: एक बार अकाउंट लिंक होने के बाद आप प्रॉम्प्ट जैसे “design a futuristic skyline at dusk” या “illustrate a dog surfing on Mars” दे सकते हैं। इसके बाद AI टूल DALL·E का इस्तेमाल कर कस्टम इमेज जेनरेट कर जवाब देगा।

इसके अलावा, WhatsApp पहली बार इन-ऐप विज्ञापन रोलआउट करने की तैयारी भी कर रहा है। दुनियाभर में दो बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ऐप से रेवेन्यू जेनरेट करने के इरादे से विज्ञापन देने से जुड़ा बड़ा फैसला ले लिया है।