IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा गांगुली ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी कौन साबित होगा साथ ही साथ उन्होंने टीम इंडिया को दो मंत्र दिए जिसके दम पर उन्हें टेस्ट सीरीज में जीत मिल सकती है।
शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह खेल रहे हैं श्रेयस
हाल ही में गांगुली ने टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए थे और पिछले एक साल में उनके शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया था। दिग्गज भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि अय्यर ने शॉर्ट बॉल की अपनी कमजोरी पर भी काम किया है और दबाव में रन बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की। गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा कि पिछले एक साल में वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रहे हैं और उन्हें इस टीम में होना चाहिए था। पिछला एक साल उनके लिए शानदार रहा है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से बाहर रखा गया। वह अब दबाव में रन बना रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह खेल रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में शामिल करना चाहता था ताकि देख सकूं कि वह क्या कर सकते हैं।
बुमराह की फॉर्म टीम की सफलता में अहम
गांगुली ने इंग्लैंड में भारत के अच्छे प्रदर्शन और सीरीज जीतने का समर्थन करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह की फॉर्म टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि हमें बस दो चीजों की जरूरत है, अच्छी बल्लेबाजी और बुमराह का फिट रहना। हमने ऑस्ट्रेलिया में, मेलबर्न (2020-21) में युवा बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ जीत हासिल की थी और उस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम क्यों नहीं जीत सकते। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और उसका सामना बेन स्टोक्स की टीम से होगा, जो हाल ही में ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची है।
बुमराह का समझदारी से करना होगा इस्तेमाल
रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुे सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्हें दिन में सिर्फ 12 ओवर ही गेंदबाजी करने देना चाहिए और टीम इंडिया के मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर उनका इस्तेमाल करना चाहिए। गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह आपके लिए सबसे अहम गेंदबाज हैं। शुभमन गिल को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करें। उनसे दिन में 12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी न करवाएं और दूसरे गेंदबाजों को आगे आने दें। अगर आप बुमराह को बचा सकते हैं और उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपके पास निश्चित तौर पर मौका है।