Advertisement

UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार, जानें पिछले साल कब हुआ जारी?

nothing br

Recent Posts

Written by:
Last Updated:

UPSC ने 25 मई 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की. 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 979 पदों के लिए परीक्षा दी. परिणाम 9 से 15 जून के बीच घोषित हो सकता है.

UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार
UPSC Prelims Result 2025 जल्द जारी हो सकता है.
UPSC Result 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को 25 मई को सफलतापूर्वक आयोजित किया. अब पूरे देश में लाखों उम्मीदवार रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर यह उम्मीद की जा रही है कि UPSC आने वाले कुछ दिनों में परिणाम घोषित कर सकता है.

10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, सिर्फ 979 पदों के लिए प्रतिस्पर्धा

इस साल 979 रिक्त पद घोषित किए गए हैं, जबकि 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. आमतौर पर UPSC मुख्य परीक्षा के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या से 12 से 14 गुना अधिक उम्मीदवारों को चयनित करता है. इस आधार पर अनुमान है कि इस बार करीब 13,000 से 14,000 उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स के बाद मुख्य परीक्षा के लिए हो सकता है.

पिछले वर्षों के रुझान क्या कहते हैं? रिजल्ट कब तक आ सकता है?

पिछले 5 वर्षों में UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा के 15 से 19 दिनों के भीतर परिणाम जारी किए हैं.
वर्षपरीक्षा तिथिपरिणाम तिथिअंतराल (दिनों में)
202416 जून1 जुलाई15 दिन
202328 मई12 जून15 दिन
20225 जून22 जून17 दिन
202110 अक्टूबर29 अक्टूबर19 दिन
20204 अक्टूबर23 अक्टूबर19 दिन
इन आंकड़ों के अनुसार औसतन 17 दिनों के भीतर परिणाम घोषित होता है. यदि UPSC इस पैटर्न का पालन करता है, तो CSE प्रीलिम्स 2025 का परिणाम 9 जून से 15 जून 2025 के बीच आने की संभावना है. UPSC कभी भी रिजल्ट की तिथि पहले से घोषित नहीं करता. परिणाम केवल आधिकारिक वेबसाइट पर PDF फॉर्मेट में जारी होता है.

रिजल्ट के बाद क्या होता है? मुख्य परीक्षा की तैयारी का समय शुरू

जिन उम्मीदवारों का नाम प्रीलिम्स परिणाम में आता है, उन्हें मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यह परीक्षा UPSC का दूसरा चरण है, जिसमें वर्णनात्मक प्रकार के कई पेपर होते हैं. इस वर्ष की मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तीसरे और अंतिम चरण – इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिसके आधार पर सेवा आवंटन किया जाता है.

ये भी पढ़ें…
Rajasthan BSTC का रिजल्ट predeledraj2025.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें चेक
MBBS की चाह में क्यों खींच रहा है विदेश, क्या है इसके पीछे की असली वजह? जानें डिटेल

About the Author

authorimg
Munna Kumar
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin... और पढ़ें
homecareer
UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार
और पढ़ें