scorecardresearch
 

रायपुर एयरपोर्ट पर नहीं खुला इंडिगो फ्लाइट का गेट, आधे घंटे तक फंसे रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य यात्री

ताक झांक सबके साथ हिंदी वेब सीरीज पोर्न क्लिप वीडियो देखें और डाउनलोड करें ताक झांक सबके साथ हिंदी वेब सीरीज पोर्न क्लिप वीडियो अब हिंदी में उपलब्ध है। यहां हिंदी xxx एचडी वेब सीरीज, एक्सएक्सएक्स, लीक एमएमएस और लाइव शो का निःशुल्क (कोई शुल्क नहीं) अनुभव करें - बस ऊपर दिए गए प्ले बटन पर क्लिक करें, यह 4k, 1080p, 480p और 720p में उपलब्ध है। ताक झांक सबके साथ हिन्दी वेब सीरीज पोर्न क्लिप आपको चुदासी वाइफ की सेक्स कांड दिखाने वाला है. हॉट हरयाणवी भाभी को रोमांस करते देखिये. सेक्सी ब्रा पैंटी में इस हवस से भरी औरत चोदन करती है और अपनी बुर को मज़ा देती है ठुकाई मस्ती का. Haryanvi XXX Video Indian Porn Video Free porn videos Housewife Video ट्रिपल एक्स वीडियो हिंदी एक्स एक्स वीडियो हिंदी क्सक्सक्स मूवी वीडियो Related videos 28:15 असंतुष्ट काम पियासी भाभी की चुदाई वीडियो 17:02 दिल्ली भाभी की रोमांटिक सुहागरात चुदाई देसी पोर्न वीडियो 11:06 सेक्सी सौतेली बेहेन के साथ चुदाई खेल वीडियो 17:21 लड़के ने हॉट नौकरानी के साथ रोमांटिक सेक्स किया वीडियो 09:35 दोस्त की सेक्सी मॉम चुदाई की बीएफ सेक्स वीडियो 10:02 रंडी बनकर मिल्फ भाभी ने देवर साथ सेक्स की वीडियो 01:18 सेक्सी इंडियन कॉलेज गर्ल फर्स्ट-टाइम सेक्स बीएफ के साथ वीडियो 04:06 दारू पीकर नेहा ने चूत चुदवाई वीडियो 14:56 पति के दोस्त आके चोद गया भाभी को वीडियो 21:40 सेक्सी हिंदी पोर्न वीडियो यंग वाइफ की चीटिंग सेक्स कांड 17:13 इंटरव्यू के बहाने ऑफ़िस में चूत चुदाई की लड़की की वीडियो 13:08 इंडियन कॉल गर्ल लड़की की काली चूत चुदाई वीडियो Show more related videos

Recent Posts

दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E 6312 में तकनीकी खराबी के कारण मुख्य दरवाजा नहीं खुल पाया. फ्लाइट में सवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और मेयर मीनल चौबे समेत दर्जनों यात्री करीब 30 मिनट तक विमान में फंसे रहे. बाद में तकनीकी टीम ने दरवाजा खोलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E 6312 का मुख्य दरवाजा तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुल पाया. यह फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी. फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे समेत दर्जनों यात्री सवार थे.

Advertisement

लैंडिंग के बाद विमान का मुख्य गेट नहीं खुलने से यात्रियों को करीब 30 मिनट तक फ्लाइट के अंदर ही इंतजार करना पड़ा. दरवाजा खोलने की कोशिशों के दौरान केबिन स्क्रीन पर गेट से जुड़ा कोई सिग्नल नहीं मिला. इससे स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो गई और यात्रियों में हलचल मच गई.

तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुल पाया मुख्य दरवाजा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दरवाजे में तकनीकी खराबी थी. लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद गेट को खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत दर्जनों यात्री फंसे 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह एक तकनीकी समस्या थी जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया. घटना के बाद फ्लाइट की तकनीकी जांच की जा रही है. घटना ने एयरपोर्ट की तैयारियों और विमान कंपनी की तकनीकी निगरानी पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि किसी तरह की चोट या हानि की सूचना नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement