लीड्स टेस्ट से पहले बैटिंग ऑर्डर पर भारत के उप-कप्तान ने कर दिया साफ

Skip to content Home Tag: हिन्दी बीएफ विडियो 10:42 35:15 31:51 44:00 35:44 10:42 53:22 27:27 55:18 11:56 10:46 15:59 42:03 10:43 35:12 50:51 11:53 35:48 45:14 27:02 13:26 43:38 38:48 25:12 28:36 57:26 52:33 08:57 1 2 3 4 5 Next Last Join XxX Hindi To - हिंदी सेक्स विडियोस | Hindi XXX HD | XXX Hindi Sex Videos | Desi Porn Video | क्सक्सक्स सेक्स विडियोस | एक्स एक्स एक्स | सेक्सी फिल्म Login to XxX Hindi To - हिंदी सेक्स विडियोस | Hindi XXX HD | XXX Hindi Sex Videos | Desi Porn Video | क्सक्सक्स सेक्स विडियोस | एक्स एक्स एक्स | सेक्सी फिल्म Reset Password Enter the username or e-mail you used in your profile. A password reset link will be sent to you by email. Loading... Don't have an account? Sign up Already have an account? Login

Recent Posts

IND vs ENG Test: ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर बात की। मुझे लगता है कि अब भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा। लेकिन चौथे और पांचवें नंबर पर निश्चित रूप से फैसला हो चुका है।

Rishabh Pant Statement

ऋषभ पंत (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs ENG Test: भारतीय टीम लीड्स टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहा रही है। रोहित-विराट की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। इस अहम मुकाबले से पहले उप कप्तान ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर बात की। उन्होंने बताया कि कप्तान शुभमन गिल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इससे पहले गिल के बारे में कहा जा रहा था कि वह नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि वह कप्तान के बाद पांचवें नंबर पर खेलेंगे।

विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत को चौथे नंबर पर नया बल्लेबाज ढूंढना होगा और गिल अब इस महत्वपर्ण स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। पंत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा। लेकिन चौथे और पांचवें नंबर पर निश्चित रूप से फैसला हो चुका है। मुझे लगता है कि शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और मैं पांचवें नंबर पर ही खेलूंगा और बाकी हम इस पर चर्चा करते रहेंगे।’’

पंत ने कहा कि मैदान के अंदर और बाहर गिल के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैदान के बाहर मेरा और शुभमन का रिश्ता बहुत अच्छा है। अगर आप मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं तो यह रिश्ता आखिरकार मैदान पर भी कायम रहता है। इस बात पर मेरा हमेशा विश्वास रहा है।’’ इंग्लैंड भी अपने संन्यास ले चुके दिग्गज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना खेलेगा। पंत ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में इस दिग्गज जोड़ी को नहीं देखकर राहत मिली लेकिन वह मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण को कमतर आंकने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह बहुत अच्छा लगता है, जब दोनों (एंडरसन और ब्रॉड) टीम में नहीं होते हैं। वे इतने वर्षों से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं और मैं केवल दो दौरों (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए आया हूं। लेकिन साथ ही इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में काफी क्षमता है।’’ पंत ने कहा, ‘‘हम किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहते क्योंकि हमारी टीम भी युवा है। वे अब भी खुद को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन साथ ही हमें अपनी क्रिकेट खेलनी होगी और जहां जरूरत हो गेंदबाजों तथा विपक्षी टीम का सम्मान करना होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited