DIY Lip Scrubs: गर्मी के मौसम में होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। कई बार होंठ धूप, गर्मी, प्रदूषण और डिहाइड्रेशन के कारण इतने रुखे और बेजान हो जाते हैं कि फटने लगते हैं। ऐसे में आप इसे घर पर ही कुछ उपायों से मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं और आपको पार्लर में भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में हम आपको तीन स्क्रब बनाने की विधि लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से तैयार कर सकती हैं।
घर पर लिप स्क्रब कैसे बनाएं?
शहद और चीनी का स्क्रब
आप होठों को मुलायम बनाने के लिए शहद और चीनी का स्क्रब भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप एक चम्मच शहद में एक चम्मच बारीक चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर हल्के हाथों से दो मिनट तक मसाज करें और फिर साफ पानी से धो लें। शहद होंठों को पोषण देता है और चीनी खराब त्वचा को आसानी से हटाती है।
नारियल तेल और कॉफी पाउडर
होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए नारियल तेल और कॉफी पाउडर के उपयोग से आप स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आप आधा चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। अब इससे होंठों की मसाज करें। आप हफ्ते में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं।
स्क्रब लगाने के फायदे
नेचुरल स्क्रब लगाने के कई फायदे होते हैं। इससे होंठों पर मौजूद डेड स्किन सेल्स आसानी से हट जाते हैं, जिससे वे गुलाबी और मुलायम नजर आते हैं। वहीं, घर पर बने इन नेचुरल स्क्रब में किसी तरह के केमिकल नहीं मिले होते हैं, जिसके कारण जलन या फिर एलर्जी का भी खतरा नहीं होता है।
Jamun Ice Cream: जामुन से बनाएं टेस्टी आइसक्रीम, बिना कलर-केमिकल के ही घर पर इस तरह करें तैयार
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।