Sonam Raghuvanshi Latest News: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्राइम सस्पेक्ट सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को राजा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि मैं खुद हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाऊंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनम का राज से कोई अफेयर नहीं था।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “राज हमारे कंपनी में कर्मचारी था, पर उससे सोनम का कोई अफेयर नहीं था। वो उसे राखी बांधती थी।” बता दें कि राजा के घर पहुंचे गोविंद भावुक हो गए। वो पीड़ित की मां से मिलकर रो पड़े। वहीं, राजा की मां भी फूट-फूटकर रोने लगी।

यह भी पढ़ें – फिर मुझे जिम्मेदार मत ठहराना… शादी से पहले ही सोनम ने मां को दे दी थी चेतावनी, बताया था राज से करती है प्यार

मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा, “सोनम ने उनके सामने हत्या की बात कबूल नहीं की है। उससे उसकी कोई बातचीत नहीं हुई है। जब मेघालय पुलिस उसे लेकर जा रही थी, तब कुछ पल को वो उससे मिले थे।”

सोनम के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनम के खिलाफ सभी चीजें मैं करूंगा। राजा मेरा बहुत प्रिय था। सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज सोनम को दीदी ही बोलता था। सोनम राज को पिछले तीन सालों से राखी बांधती थी।

उन्होंने कहा कि अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ वो करने वाली है तो मैं जरूर राजा को बचाता। राजा का परिवार मेरे परिवार के जैसा ही है। मैं खुद उनके लिए वकील करूंगा और सोनम के खिलाफ लड़ूंगा। उससे अब मेरे सारे रिश्ते खत्म हो चुके हैं।

Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम ने बन रखा था ‘प्लान बी’, सेल्फी के बहाने ये काम करने की थी तैयारी

इधर, राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, “गोविंद मंगलवार को ही इंदौर आया था। उसे हत्याकांड के बारे में कोई जानकारी नहीं। हम उससे फिलहाल बातचीत कर रहे हैं। वो इस पूरे साजिश से अंजान लगता है।”

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम, कथित प्रेमी राज कुशवाहा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने 3 सुपारी किलर हैं, जिन्होंने राजा की हत्या की थी। ये किलर राज से दोस्त भी बताए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने दोस्ती के कारण ही सुपारी लिया।